UttarakhandBig NewsUdham Singh Nagar

टायर फटने से डंपर अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत, तीन घायल, चालक मौके से फरार

उधमसिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में खनन से लदे डंपर का टायर फटने से डंपर अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया। हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक कार और एक बाइक डंपर के नीचे दब गई। डंपर के पलटने से चार लोग उसकी चपेट में आ गए। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए किच्छा के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया है।

टायर फटने से हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

सूचना पर पहुंची पुलभट्टा थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर को उठाया और डंपर के नीचे दबे मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भिजवाया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है डंपर किच्छा से सितारगंज की ओर बरा चौकी क्षेत्र के पास टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद बड़ा हादसा हो गया।।

डंपर चालक मौके से फरार

बता दें कुछ स्थानीय लोग एटीएम से बाहर आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार पर डंपर पलट गया। जिसमें दबकर एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। डंपर पलटने के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button