
देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मंगलवार को नौ उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। एसएसपी ने एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे नौ उपनिरीक्षकों का फेरबदल किया है। चौकी प्रभारियों का फेरबदल कर थानों में भेजकर नई जिम्मेदारी दी है।
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। एसएसपी ने आदेश जारी कर सभी को जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
इन उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर
- उपनिरीक्षक रजनीश कुमार सैनी को चौकी प्रभारी सभावला थाना सहसपुर से थाना बसंत विहार भेजा गया।
- उपनिरीक्षक विवेक राठी को थाना चकराता से चौकी प्रभारी सभावला थाना सहसपुर बनाया गया।
- उपनिरीक्षक विनय शर्मा को चौकी प्रभारी करनपर थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी आशारोडी थाना क्लेमनटाऊन बनाया गया।
- उपनिरीक्षक देवेश खुगवास को चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी करनपर थाना डालनवाला भेजा गया।
- उपनिरीक्षक दीपक द्विवेदी को कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया है।
- उपनिरीक्षक निखिल देव को चौकी प्रभारी लाखामंडल थाना चकराता से कोतवाली डालनवाला भेजा गया।
- उपनिरीक्षक जसपाल गुसाई को थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी लाखामंडल थाना चकराता बनाया गया।
- उपनिरीक्षक मुकेश डिमरी को थाना कैंट से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया।
- उपनिरीक्षक देवेंद्र गुप्ता को कोतवाली पटेलनगर से थाना कैंट भेजा गया।