UttarakhandBig NewsPauri Garhwal

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी यात्रियों से भरी बस, 11 लोग घायल

श्रीनगर में गुरूवार को कीर्तिनगर के पास यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बता दें बस रुद्रप्रयाग से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी यात्रियों से भरी बस

हादसा गुरुवार शाम लक्षमोली (कीर्तिनगर) के पास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बस कीर्तिनगर के पास तीव्र मोड होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। बस पलटने के बाद आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों का रेस्क्यू किया।

हादसे में 11 लोग चोटिल

हादसे में 11 लोग चोटिल हुए जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से श्रीनगर अस्पताल भिजवाया गया। सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। गनीमत ये रही की हादसे में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। बता दें ये सवारियां रुद्रप्रयाग से हरिद्वार की ओर जा रही थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button