UttarakhandUdham Singh Nagar

ड्यूटी कर लौट रही थी युवती, युवक करने लगा पीछा, विरोध करने पर घोंप दिया चाकू

रुद्रपुर में सिडकुल से ड्यूटी कर लौट रही युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवक ने पहले युवती का पीछा किया और इसके बाद उसका रास्ता रोकने लगा। विरोध करने पर युवक ने उसे जमीन पर गिरा कर उसके हाथ और कमर में चाकू घोंप दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

मामला सोमवार शाम का बताया जा रहा है। युवती अटरिया रोड निवासी सिडकुल की एक फैक्टरी में नौकरी करती है। युवती नौकरी कर घर लौट रही थी। इस दौरान सिडकुल ढाल के नजदीक एक युवक पीछे से आया और उसने युवती के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया। युवती के विरोध करने पर युवक ने उसके हाथ और कमर में चाकू घोंप दिया। युवती के शोर मचाने पर लोग वहां पर एकत्रित हो गए। इस दौरान युवती लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई।

ढाल में मौजूद होमगार्ड ने मौके पर पहुंचकर युवती को बचाया। इस बीच युवक वहां से भागने का प्रयास करने लगा। लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवती ने पुलिस को तहरीर में बताया कि युवक अक्सर उसका पीछा करता है। जानकारी के अनुसार सीओ पंतनगर तपेश चंद का कहना है की मामले की जांच की जा रही है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button