UttarakhandBig NewsTehri Garhwal

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर पलटा सेना का ट्रक, एक जवान की मौत, दूसरा घायल

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बेमर के पास एक सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक मे दो सेना के जवान सवार थे। जिसमें से एक जवान की मौके तो दूसरा घायल बताया जा रहा है।

एक जवान की मौत, दूसरा घायल

हादसा सोमवार दोपहर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि सेना का ट्रक रुड़की से चावल लेकर उत्तरकाशी हर्षिल की ओर जा रहा था। इस दौरान बेमर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से 20 मीटर नीचे पलट गया। जिससे चालक असलम (36) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल सहायक चालक सर्वर आजम (45) को पीएचसी फकोट में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जवान को हायर सेंटर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक जवान 5009 एएससी यूनिट जोशीमठ में तैनात था। वहीं घायल जवान 22 जीडीआर जोशीमठ यूनिट में तैनात है। अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सेना की यूनिट को हादसे की सूचना भेज दी गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button