UttarakhandAlmoraBig News

विवाह के 10 दिन बाद फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, परिवार में पसरा मातम

विवाह के ठीक 10 दिन बाद पति के साथ मायके लौटी नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला। परिजनों के अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से परिजनों के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शादी के 10 दिन बाद नव दंपत्ति पहुंचे थे अल्मोड़ा

अल्मोड़ा तहसील के अंतर्गत नाग गांव निवासी मनीषा (23) पुत्री लाल सिंह बोरा का विवाह 10 मई को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और मूल रूप से बागेश्वर के दानपुर निवासी नंदन सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद नव दंपत्ति नाग गांव स्थित मनीषा के मायके आए हुए थे। शुक्रवार देर शाम मनीषा ने सब्जी बनाई और अपनी छोटी बहन को आटा गूंदने को बोलकर कमरे में चली गई।

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

कुछ देर बाद रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास मनीषा की मां कमरे में मनीषा को बुलाने के लिए गई लेकिन उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मनीषा को फंदे में झूलता देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन मनीषा को लेकर उप जिला अस्पताल सोमेश्वर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

परिवार में पसरा मातम

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से घटना की जानकारी लेने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर सोमेश्वर के थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि रात में अचानक कमरे में शव को झूलता देख परिजन गहरे सदमें में हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button