Entertainment

Extraction 2 Trailer: Chris Hemsworth की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जमकर एक्शन करते दिखे अभिनेता

थॉर के नाम से पहचाने जाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन के दूसरे पार्ट का कल यानी की मंगलवार को ट्रेलर लॉन्च हो गया है। OTT पर इस फिल्म का दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। फिल्म जल्द ही OTT पर रिलीज़ होने वाली है।

फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

क्रिस के फैंस के लिए ये बड़ी ही ख़ुशी की खबर है। मार्वल की मूवी में थॉर की भूमिका निभा कर क्रिस सभी के चहेते अभिनेता बन गए है। फिल्म एक्सट्रैक्शन में भी अपने एक्शन से उन्होंने लोगों के दिल जीत लिए है। अब ‘एक्सट्रैक्शन 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जी काफी जबरदस्त लग रहा है। ट्रेलर के आउट होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म का नाम ट्रेंड कर रहा है।

धमाकेदार है फिल्म का ट्रेलर

2 मिनट, 36 सेकेंड के इस ट्रेलर को OTT पलटफोर्म नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। एक्सट्रैक्शन २ के इस ट्रेलर में क्रिस हेम्सवर्थ एक्शन करते हुए नज़र आ रहे है। अभिनेता दुश्मनों से लड़ रहे है। ट्रेलर की शुरुआत क्रिस से होती है जो बर्फीले इलाके में बैठे हुए है।

इसके बाद ट्रेलर में कई मोड़ देखने को मिलते है। ट्रेलर में एक समय में क्रिस को बुरी तरह से घायल होते हुए भी देखा जा सकता है। ट्रेलर को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म पलहे पार्ट की तरफ काफी जबरदस्त होने वाली है। इसके अलावा दर्शकों द्वारा भी ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।

ट्रेलर से पहले सामने आया था पोस्ट

फिल्म के ट्रेलर से एक दिन पहले अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट फिल्म एक्सट्रैक्शन 2 के संबंध में था। शेयर किए गए पोस्ट में देखा जा सकता है की अभिनेता एक फोटो में आग की लपटों से घिरे हुए है।

तो वहीं दूसरी तस्वीरें में अभिनेता के हाथ में बन्दूक है। तीसरी फोटो में क्रिस के साथ एक छोटी लड़की दिखाई दे रही है। उसमें उन्होंने एक बच्ची को गोद में उठा रखा है। बता दें की फिल्म 16 जून को OTTप्लेटफार्म नेटफ्लिक्स में रीलसे की जाएगी।

Back to top button