highlightUttarakhand

उत्तराखंड में मृतक पत्रकारों के आश्रितों को मिलेगी आर्थिक सहायता, पेंशन को भी मिली सीएम की मंजूरी

प्रदेश में अब मृतक पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही पत्रकारों को पेंशन भी मिलेगी। इसे सीएम धामी ने अनुमोदन दे दिया है।

मृतक पत्रकारों के आश्रितों को सरकार देगी आर्थिक सहायता

उत्तराखंड में अब मृतक पत्रकारों के आश्रितों को सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। सरकार प्रदेश के नौ मृतक पत्रकारों के आश्रितों को 45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।

समिति की बैठक में 29 अप्रैल 2023 को उत्तराखंड संकटग्रस्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों के लिए पत्रकार कल्याण कोष से प्राप्त आवेदन प्रकरणों पर विचार किया गया था। जिसके बाद नौ मृतक पत्रकारों के आश्रितों को 45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया था।

पत्रकारों को मिलेगी पेंशन

उत्तराखंड में अब पत्रकारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। पत्रकारों को अब हर महीने पेंशन दी जाएगी। इसके लिए पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के लिए बनी समिति के प्रस्ताव को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंजूरी दे दी है।

गंभीर बीमार पांच पत्रकारों को मिलेगी आर्थिक सहायता

सरकार ने पत्रकारों को पंशन देने के साथ ही गंभीर रूप से बीमार पत्रकारों को भी आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है। प्रदेश में पांच पत्रकारों को जो गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

एक प्रकरण को मुख्यमंत्री राहत कोष से 72293 रुपये की आर्थिक सहायता के प्रस्ताव पर सहमति बनी है। जिस पर सीएम धामी ने अनुमोदन दिया है। इसके साथ ही तीन प्रकरणों पर पेंशन के लिए भी मंजूरी मिल गई है।

जबकि छह प्रकरण अधूरे मिले हैं। छह में से एक प्रस्ताव को फिर से प्रस्तुत करने का सुझाव दिया गया है। इस प्रस्ताव को अगली बैठक में रखा जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button