UttarakhandPauri Garhwal

एसएसपी श्वेता चौबे की टीम ने 24 घंटे में गुम हुई युवती को तलाश कर परिजनों को सौंपा

पौड़ी के यमकेश्वर में एक युवती गुम हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिर्पोट उसके परिजनों ने पुलिस के पास की जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के नेतृत्व में पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए 24 घंटे में युवती को तलाश कर परिजनो को सुपुर्द कर दिया।  

24 घंटे के अंदर मिली युवती

यमकेश्वर में गुमशुदा युवती को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तलाश कर परिजनों को सौंप दिया। बता दे कि युवती बिना किसी को बताए कहीं चली गई थी जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले का संज्ञान लेकर एसएसपी श्वेता चौबे की टीम ने तुरन्त उसे तलाश लिया।

कोटद्वार से सकुशल किया  बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की टीम में कोटद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष यमकेश्वर उमेश कुमार के नेतृत्व में गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस आदि की मदद से तत्काल कार्यवाही करते हुए गुमशुदा युवती को जनपद के कोटद्वार से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 पुलिस की टीम

1. उ0नि0 श्री कैलाश चन्द्र सेमवाल

2. आरक्षी संजीव कुमार

3. म0 आरक्षी अनीता

4. म0 आरक्षी कविता

5. आरक्षी हरीश सी.आ.यू. कोटद्वार

6. आरक्षी राहुल फोर सी.आई.यू. कोटद्वार

Back to top button