UttarakhandBig NewsChampawat

शादी में जा रहा था परिवार, मधुमक्खियों ने किया हमला, ढाई साल के मासूम की मौत

चंपावत जनपद से एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है। पड़ोसके गांव में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे परिवार पर जंगल में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें ढाई साल की मासूम की मौत हो गई और उसका शव खाई में पड़ा मिला।

मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला

घटना बृहस्पतिवार की है। चंपावत के कोटकेंद्री में गणेश राम का परिवार जंगल के रास्ते पड़ोस के गांव में बांस बरकूम अपने साले की शादी में जा रहे था। रास्ते में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। गणेश राम और उसकी पत्नी पार्वती छह महीने की बच्ची को लेकर किसी तरह बच निकले। इस दौरान 19 साल का भतीजा मनोज उनके ढाई साल के बच्चे को लेकर दूसरी तरफ भाग गया।

देर शाम सूचना मिलने पर की मासूम की खोजबीन

मधुमक्खियों पीछे पड़ी तो वह कार्तिक को जंगल में छोड़कर एसएसबी की खेत ब्यूरी बीओपी पहुंच कर बेहोश हो गया। मनोज को बेहोशी की हालत में देख उप जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। देर शाम होने पर उसने कार्तिक के बारे में सूचना दी तो परिजनों में अफरातफरी मच गई।

खाई में पड़ा मिला मासूम का शव

परिजनों के साथ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए जंगल की ओर गई। अगले दिन सुबह करटक खायी में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार डॉ हेमंत ने बताया कि बच्चे को मधुमक्खियों ने कटा था। इसके अलावा उसके सिर में भी चोट थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button