
नरेंद्रनगर के धौलापाणी के पास कार के अंदर संदिग्ध हालात में एक शव मिला। तलाश कर रहे युवक के परिजनों के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। युवक उस समय बेहोशी की हालत में था। युवक को श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
कार के अंदर संदिग्ध हालात में मिला शव
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष नदीम अहतर ने बताया कि आदर्श नगर निवासी ऋषिकेश के कपड़ा और टाइल्स व्यापारी राजीव सिंघल का पुत्र यस सिंघल (27) सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास अपने घर से सहारनपुर जाने की बात कहकर निकला था। कुछ देर बाद ही यस का मोबाइल फोन बंद हो गया। कई देर तक मोबाइल बंद मिलने से चिंतित परिजनों ने उसके मोबाइल की लोकेशन चेक की तो वह नरेंद्रनगर के आसपास मिली।
युवक के परिजन उसे तलाशते हुए धौलापाणी पहुंचे। वहां यस अपनी गाडी के अंदर संदिग्ध अवस्था में बेहोश पड़ा मिला। युवक को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष ने बताया कि कार में उल्टी कर रखी थी। जिससे उसकी मौत जहर पीने के कारण हो सकती है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
हालांकि कार से जहर संबंधी कोई सामग्री नहीं मिली है और ना ही कार से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ। युवक के परिजनों ने भी बताया कि जब यस घर से निकल था उसका किसी से भी कोई झगड़ा नहीं हुआ था। सब कुछ सामान्य था। परिजनों ने बताया की यस की पत्नी भी इन दिनों अपने मायके गई हुई है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण का पता लग पाएगा। हालांकि इस मामले में अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।