Big NewsNainital

रामनगर : गर्जिया मंदिर में दर्शन के लिए आए पांच दोस्त नहाते वक्त कोसी नदी में डूबे, दो की मौत

रामनगर में गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए आए पांच दोस्त हादसे का शिकार हो गए। यहां कोसी नदी में नहाते वक्त ये पांचों डूब गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

नहाते वक्त कोसी नदी में डूबे पांच दोस्त

रामनगर के गर्जिया मंदिर में पांच दोस्त नदी में नहाते वक्त हादसे का शिकार हो गए। ये पांचों कोसी नदी में नहाने के लिए गए थे। लेकिन इसी बीच कोसी नदी में बने गहरे कुंड में चले गए। इस कुंड में डूबने से दो युवको की मौत हो गई। जबकि तीन युवकों को सकुशल बचा लिया गया है।

मुरादाबाद के रहने वाले थे युवक

रामनगर घूमने आए हादसे का शिकार हुए युवक मिली जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के रहने वाले हैं। मंगलवार की सुबह आशीष ठाकुर, सूरज यादव, आदित्य, हिमांशु सिंह व इमरान रामनगर घूमने आए थे। मंदिर में दर्शनों के बाद ये सभी कोसी नदीं में नहाने उतर गए। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

मंदिर में मौजूद लोगों ने बचाई लोगों की जान

नदी में नहाने के दौरान ये सभी मंदिर के पीछे कोसी नदी में बने गहरे कुंड में नहाने चले गए। नहाते वक्त सूरज व आशीष ठाकुर गहरे कुंड में डूब गए। मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और पुलिस ने दोनों को किसी तरह गहरे कुंड से बाहर निकाला।

जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही दोनों के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button