Big NewsUttarakhand

प्रदेश में खराब रहेगा मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी की इन तीन जिलों के लिए एवलांच की चेतावनी

प्रदेश में अगले सात दिनों तक मौसम खराब रहेगा। इसके साथ डीजीआरई चंडीगढ़ ने प्रदेश के तीन जिलों के लिए एवलांच के चेतवानी जारी की है। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

इन तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी

जानकारी के मुताबिक इस संबंध में आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने बताया कि डीजीआरई चंडीगढ़ कि ओर से मिले इनपुट के आधार पर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ओर चमोली जनपद को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही अन्य संबंधित विभागों को भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं।

चारधाम यात्रा में आने वाले लोगों से की अपील

आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने इसे सामान्य अलर्ट बताया है। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कीइससे घबराने वाली कोई बात नहीं है।उन्होंने केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

सचिव ने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील कर कहा की वह मौसम का रुख देख कर ही आगे की यात्रा तय करें। उन्होंने कहा की मौसम को साफ देख कर ही यात्रा के आगे का सफर तय करें।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button