
कर्नाटक में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान वे भाजपा और आरएसएस पर जमकर बरसे। उन्होनें जनसभा के सामने ओबीसी सेंसस का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने कहा, ”अगर हम देश में ओबीसी को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उनका हक उनको देना चाहते हैं तो पहला कदम है कि ओबीसी सेंसस जनगणना में जो डेटा है उसको प्रधानमंत्री रिलीज कर दें।” लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे । उन्होनें कहा कि मैं आपको गारंटी दे देता हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ये नहीं करेंगे, क्योंकि वो सचमुच में ओबीसी का भला नहीं चाहते हैं।” राहुल ने आगे दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ये काम एकदम कर देगी।
पीएम मोदी नहीं चाहते ओबीसी का भला – राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ओबीसी की बात करते है उनकी भागीदारी, उन्हें पावर देने की बात करते हैं, भारत की प्रगति में शामिल करने की बात करते हैं तो पहले तो पहले ओबीसी सेंसस को पब्लिक करें। उन्होनें जनता को गारंटी देता हूं कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री यह नहीं करेंगे, क्योंकि वे ओबीसी का भला नहीं चाहते हैं।”
8 करोड़ रुपये के स्कैम पर मोदी पीएम चुप- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि कांट्रेक्टर एसोसिएशन प्रधानमंत्री को पत्र लिखता है और कहता है कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। नरेंद्र मोदी जी ने चिट्ठी का जवाब तक नहीं दिया। उन्होंने कहा, मैसूर सैंडल सॉप कॉरपोरेशन में करप्शन स्कैंडल होता है, विधायक का बेटा 8 करोड़ रुपये के साथ पकड़ा जाता है, जॉब स्कैम होता और प्रधानमंत्री मोदी एक शब्द नहीं कहते हैं। ये 40 प्रतीशत कमीशन लेते हैं ना? तो इस आप इनको 40 सीट देना, 41 मत देना।