
माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद से लगातार अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ ट्वीटर पर छाए हुए हैं । वहीं अब राजनीति गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई हैं । इन हत्याओं को लेकर यूपी की भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है । अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के जरिए प्रदेश में अराजकता बढ़ने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह घटना उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के पतन को दिखाती है।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा कि पुलिस और मीडिया की उपस्थिति में इस तरह के गैरकानूनी कृत्यों का हमारे संवैधानिक लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।
शनिवार को प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए आए दोनों भाइयों की हत्या उस दौरान हुई जब वे मीडिया के कैमरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। दोनों के हाथ में हथकड़ी बंधी थी । अतीक के सिर में गोली मारी उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीनों गोली मारने वाले तीनों आरोपी को मौके पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।