Entertainment

अतीक अहमद की हत्या के बाद बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन आया सामने, ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की बीती रात हत्या के बाद हर तरफ उनकी मौत के चर्चे है। लोगों से लेकर विपक्षी नेता तक हर कोई इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहा हैं। अब बॉलीवुड सितारों की भी इस मामलें में प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहा कोई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुपरस्टार बता रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ सरकार पर निशाना साधा जा रहा हैं। 

स्वरा भास्कर ने सरकार पर साधा निशाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से नहीं डरती। अब अतीक हत्या मामलें में भी एक्ट्रेस ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ” एक एक्स्ट्रा जुडिशियल किलिंग या फिर एनकाउंटर कुछ  ऐसा नहीं है जो सेलिब्रेट किया जाए। ये राज्य का नियम से ना चलने की तरफ इशारा करता हैं। ये दर्शाता हैं की एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी ख़त्म हो चुकी है क्योकि वो क्रिमिनल्स के जैसे काम कर रहे हैं। या फिर उन्हें सक्षम किया जा रहा हैं। ये कोई मजबूत शासन नहीं हैं बल्कि अराजकता है।

मीरा चोपड़ा ने योगी को कहा रॉकस्टार  

जहा एक तरफ स्वरा ने सरकार पर निशाना साधा हैं। तो वहीं दूसरी तरफ  एक एक्ट्रेस ने योगी को रॉकस्टार बताया हैं। बॉलीवुड और साउथ  की पॉपुलर एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने बयानों की वजह से भी चर्चा में रहती है। मीरा ने अतीक अहमद की हत्या मुद्दे पर एक ट्वीट किया हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा “योगी आदित्यनाथ एक रॉकस्टार हैं। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग अतीक अहमद भी लिखा हैं। इससे पता चलता हैं की वो अतीक की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं। अनुमान लगाया जा सकता हैं की वो अतीक की हत्या से खुश भी हैं।

कैसे हुई अतीक की हत्या ?

कल यानी की 15 अप्रैल को करीब 10 बजे अतीक और उसका भाई अशरफ मेडिकल चेकअप के लिए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इसी वक्त हमलावर रिपोर्टर बन कर  मीडियाकर्मीयों के बीच मिल गए। जब अतीक और उसका भाई मीडिया से बात कर रहे थे। तभी हमलावरों ने गोलियों की बौछार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

Back to top button