Entertainmenthighlight

पुलिस के हाथ आया भाईजान को धमकी देने वाला व्यक्ति, कॉल कर कहा था 30 तारीख को मारूंगा सलमान को

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला ख़त्म ही नहीं हो रहा है। आए दिन कोई न कोई भाईजान को जान से मारने की धमकी दे देता है। अब एक बार फिर अभिनेता को धमकी मिली है।

इस बार धमकी जेल या फिर चिठ्ठी से नहीं बल्कि एक कॉल से आई है। इस व्यक्ति ने सलमान को 30 तारीख को जान से मारने की धमकी दी थी। लोकिन वह आरोपी पुलिस के हाथ लग चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के हाथ आया धमकी देने वाला व्यक्ति

सलमान को धमकी देने वाला व्यक्ति अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने इस मामले में धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार धमकी देने वाला व्यक्ति नाबालिग है।

पुलिस ने बताया की वो इस कॉल को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। क्यूंकि यह कॉल एक नाबालिंग लड़के ने किया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही लड़के से पूछताछ भी जारी है।  

कॉल कर दी थी धमकी

आपको बता दें की सोमवार को करीब नौ बजे इस शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल किया। कॉल में लड़के ने बताया की उसका नाम रॉकी भाई है। वह जोधपुर का गौरक्षक है।

इसके साथ ही उसने कहा की वो सलमान को 30 तारीख़ को मारेगा। इस धमकी के बाद पुलिस धमकी देने वाले शख्स की जांच में जुट गई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button