highlightUttarakhand

अप्रैल में मौसम की बेरुखी, पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश बर्फबारी का दौर जारी

उत्तराखंड में मौसम लगातार अपनी करवट बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रदेश में मंगलवार सुबह से ही मौसम बिगड़ा हुआ है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदान तक बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं यमुनोत्री धाम समेत आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई तो निचले क्षेत्रों में भी बदल मंडराते हुए दिखाई दिए।

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग ने पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हिमपात के साथ साथ निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है। वहीं मैदानी क्षेत्रों मैं भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पहाड़ों में बर्फबारी प्रशासन के लिए बढ़ने लगी जिम्मेदारी

मैदानी इलाकों में फिलहाल ठंडी हवाओं का दौर जारी है। जिस कारण एक बार फिर ठिठुरन लौट आई है। वहीं अप्रैल माह में बर्फबारी के चलते चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करना भी प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। केदारनाथ धाम में भी बीते कई दिनों से लगातार रुक रुककर बर्फबारी हो रही है।

बारिश बर्फबारी का दौर जारी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button