Big NewsUttarakhand

ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी पुनः प्रथम स्थान पर, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को दी शुभकामनाएं

ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी एक बार फिर पहले स्थान पर हैं। पीएम के प्रथम स्थान पर रहने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पुनः प्रथम स्थान पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में अव्वल रहे हैं। पीएम मोदी ने इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नरेंद्र मोदी के एक बार पुनः प्रथम स्थान पर रहने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

देश में ही नहीं दुनिया भर में हैं पीएम मोदी के प्रशंसक – सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी विश्व नेताओं की यह 76 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग दर्शाती है कि प्रधानमंत्री मोदीजी की लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। उनके प्रशंसक और चाहने वाले दुनियाभर में हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था लगातार हो रही मजबूत

इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का परचम समूचे विश्व में लहरा रहा है।

Cm dhami

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button