Big NewsDehradunUttarakhand

नया दून बसाने की तैयारी हुई तेज, 60 किमी में बनेगा, ऐसी होगी तस्वीर

सरकार नया दून बसाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए मास्टर प्लॉन बनाया जाएगा। नया दून रायपुर में 60 हेक्टेयर भूमि पर नया दून बसाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है।

नया दून बसाने की तैयारी हुई तेज

रायपुर में नया दून बसाया जाएगा। रायपुर में 60 हेक्टेयर भूमि पर राज्य विधानभवन और सचिवालय का निर्माण किया जाएगा। सरकार इस भूमि के आसपास के 60 वर्ग किलोमीटर दायरे में एक छोटा शहर बसाएगी। जिसे नया दून बनाया जाएगा। इस शहर में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसे बसाने के लिए सरकार ने कवायद तेज कर दी है।

यूएस की एजेंसी मैकेंजी की रिपोर्ट के आधार पर बनाया जा रहा नया दून

कुछ समय पहले यूएस की एजेंसी मैकेंजी की रिपोर्ट सामने आई थी। जिसमें ज्यादा यातायात दबाव वाले शहरों को राहत देने के लिए बड़ी भीड़भाड़ और वीआईपी मूवमेंट से जुड़े हुए कार्यालयों को शहर से बाहर बनाने की सिफारिश की गई थी।

मैकेंजी की इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने अपना काम शुरू किया है। सरकार ने तय किया है कि रायपुर क्षेत्र में विधानसभा और सचिवालय का निर्माण किया जाएगा।

60 हेक्टेयर भूमि पर बसाया जाएगा नया दून

आने वाले समय में नया दून 60 हेक्टेयर भूमि पर बसाया जाएगा। इस क्षेत्र में विधानसभा और सचिवालय की इमारतें बनेंगी। इसके लिए भूमि का चिन्हीकरण भी कर लिया गया है। इसके साथ ही खास बात ये है कि सरकार ने सचिवालय बनाने के पहले चरण के लिए इस बार बजट में 16 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

सरकार मे इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। 60 हेक्टेयर भूमि के आस-पास किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस 60 वर्ग किलोमीटर में छोटा शहर बसाया जाएगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया दून

यह शहर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। नए दून में आपको हर सुविधा मिलेगी। यहां पार्क से लेकर साइक्लिंग ट्रैक, वाईफाई जोन से लेकर चिल्ड्रन पार्क, सीवर नेटवर्क, बिजली का नेटवर्क, पेयजल का नेटवर्क सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए मास्टर प्लॉन भी बना लिया गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button