highlightNainitalUttarakhand

मां के डांटने पर फंदे से लटक गई 16 साल की किशोरी, पिता पहले से ही हैं अस्पताल में भर्ती

ज्योलीकोट क्षेत्र में मां की डांट से नाराज किशोरी ने साड़ी के फंदे पर मौत को गले लगा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है।

पिता पहले से हैं अस्पताल में भर्ती

मिली जानकारी के मुताबिक ज्योलीकोट क्षेत्र निवासी 16 साल की किशोरी सोमवार को अपनी मां के साथ घर पर अकेली थी। स्वास्थ्य कारणों के चलते उसके पिता हल्द्वानी के एक अस्पताल में भर्ती है। इस वजह से परिवार के अन्य सदस्य हल्द्वानी गए हुए थे।

मां की डांट से थी किशोरी नाराज

सोमवार रात को किसी बात को लेकर मां से कहासुनी होने से बेटी नाराज हो गई। इसके बाद किशोरी अपने कमरे में सोने चली गई। मंगलवार सुबह काफी देर तक किशोरी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो मां ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दरवाजा तोड़कर लोग अंदर गए तो किशोरी छत में लगी बल्ली से साड़ी के सहारे लटकी हुई मिली।

आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और शव को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस पंचनामे की कार्रवाई में जुट गई है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि पूछताछ में डांट से नाराज होकर किशोरी के फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मालूम पड़ रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button