DehradunhighlightUttarakhand

टैंकर पलटने से मुनिकीरेती में देर रात हुआ बड़ा हादसा, एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू

मुनिकीरेती पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास मंगलवार देर रात एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने ट्रक के अंदर फंसे घायल चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।

सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम

एसडीआरएफ की टीम समय पर नहीं पहुंचती तो दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लगने कीपूरी सम्भावना थी। जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस चौकी ढालवाला से देर रात1:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि मुनीकीरेती, कैलाश गेट पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें चालक वाहन के अंदर ही फंसा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ टीम ढालवाला से हेड कांस्टेबल दरमान सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची।

वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाला

बिना समय गवाएं टैंकर के अंदर बुरी तरह फंसे ड्राइवर ताहिर खान (48 वर्ष) पुत्र मुख्तियार खान निवासी ग्राम रामपुर नवादिया, पोस्ट आफिस खुदागंज, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश को सावधानीपूर्वक वाहन काटकर सकुशल बाहर निकाला। एसडीआरएफ के मुताबिक वाहन से तेल टपक रहा था, जिससे कि आग लगने की संभावना बनी हुई थी।

ब्रेक फेल होने से हुआ था हादसा

ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला गया एवं एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। वाहन चालक ने बताया कि वाहन के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button