Big NewsUdham Singh NagarUttarakhand

सितारगंज में 10 झोपड़ियों में लगी आग, एक मासूम की झुलसकर मौके पर मौत

उधम सिंह नगर के सहसपुर में पंडरी में 10 झोपड़ियों में लगी आग से एक मासूम की झुलसकर मौत हो गई। जबकि दो जानवर भी गंभीर रूप से झुलस गए है । सूचना मिलते ही पुलिस और फायर कर्मी की टीम मौके पर पहुंची। दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

छह साल के मासूम की मौके पर ही हुई मौत

सितारगंज के ग्राम पंडरी के वार्ड नंबर तीन में सोमवार रात अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। साथ ही एक के बाद एक करके नौ अन्य झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। इससे झोपड़ियों में रहने वाले लोग आनन फानन में अपनी जान बचाते हुए इधर उधर भागे। इस दौरान 6 साल के जिशान पुत्र आशिक शाह की जुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो जानवर भी गंभीर रूप से झुलस गए।

स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस और फायर कर्मियों की टीम को दी। सूचना पर सीओ ओम प्रकाश, कोतवाल भूपेंद्र बृजवाल पुलिस और फायर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे से अधिक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने के कारणों की हो रही जाँच

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की सूचना पर तत्काल फायर और पुलिस ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। एक मासूम की झुलसकर मौत हो गई है। दो जानवर भी आग की चपेट में आ गए हैं। एसएसपी ने बताया की पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है। उनके रहने और खाने की भी व्यवस्था की जा रही है साथ ही आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button