HaridwarhighlightUttarakhand

शादी में चाचा ने की हर्ष फायरिंग, 14 वर्ष के भतीजे को लगी गोली, मौके पर मौत

रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र से एक लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। शादी में बज रहे डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायरिंग करने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से शादी की खुशियां मानो मातम में बदल गई। जिस व्यक्ति ने गोली चलाई थी, मृतक उसी का भतीजा था।

गोली लगने से मौके पर हुई किशोर की मौत

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना मंगलवार देर रात बुग्गावाला क्षेत्र के डांडियों की है। एक परिवार में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह में डीजे पर बच्चे और अन्य लोग डांस कर रहे थे। इस बीच एक व्यक्ति ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। फायरिंग में परमजीत सिंह पुत्र नीटू सिंह (14) को गोली लग गई। गोली लगने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है।

बता दे मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया की गोली चलाने वाला आरोपी मृतक किशोर उसी का भतीजा था। हालाँकि, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी हो गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button