Big NewsUttarakhand

मुजफ्फरनगर में इमलाख के करीबी की प्रिंटिंग प्रेस में छपी थीं फर्जी डिग्रियां, अब होगी सील

डॉक्टरों की फ़र्ज़ी डिग्री मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है बताया जा रहा है की फ़र्ज़ी डिग्री के मास्टरमाइंड इमलाख ने डिग्रियां मुजफ्फरनगर में अपने ही एक करीबी की प्रिंटिंग प्रेस में छपवाई थीं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इसे सील करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए एक टीम को मुजफ्फरनगर के लिए रवाना कर दिया गया है।

फ़र्ज़ी डिग्री और प्रमाणपत्र को मुजफरनगर से छपवाता था इमलाख

फर्जी डॉक्टर बनाने वाले मास्टरमाइंड इमलाख ने सैकड़ों युवाओं को फर्जी डिग्रियां बेची हैं। इसमें केवल उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के भी युवा शामिल हैं। इमलाख मुजफ्फरनगर स्थित अपने कॉलेज से यह धंधा चलाता आ रहा हैं। इमलाख की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि उसने यह सारी डिग्रियां और प्रमाणपत्र मुजफ्फरनगर की एक प्रिंटिंग प्रेस से छपवाई हैं। यह प्रेस उसके एक करीबी की है।
यह प्रेस संवेदनशील इलाके में स्थित है। ऐसे में पुलिस ने मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन और पुलिस से भी संपर्क साधा है। ताकि, कानून व्यवस्था बरकरार रखते हुए प्रिंटिंग प्रेस को सील किया जा सके।

आईएमसी की उत्तर प्रदेश शाखा को भी लिखा पत्र

एसपी क्राइम सर्वेश पंवार की जानकारी के मुताबिक इमलाख के काळा कारोबार की जड़ें उत्तर प्रदेश में ज्यादा फैली हुई हैं। जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पता चला है कि उत्तर प्रदेश में भी इस तरह के डॉक्टरों का जाल फैला हुआ है। इन डॉक्टरों के भारतीय चिकित्सा परिषद की उत्तर प्रदेश शाखा में पंजीकृत होने की आशंका है। ऐसे में उत्तर प्रदेश शाखा को भी सत्यापन कराने के लिए पुलिस ने पत्र भेजा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button