DehradunhighlightUttarakhand

उदयपुर सिटी एक्सप्रेस से टकराया सांड, मौके पर मौत

श्यामपुर फाटक के पास हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ जा रही उदयपुर सिटी एक्सप्रेस की चपेट में अचानक एक सांड आ गया। ट्रेन से टकराने के बाद सांड इंजन के नीचे फंस गया। इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 ट्रैन की चपेट में आया सांड मौके पर मौत

श्यामपुर फाटक से 300 मीटर आगे रविवार को यह हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैन आधे घंटे तक ट्रैक पर ही कड़ी रही। कड़ी मशक्कत के बाद श्यामपुर चीता पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन के नीचे फंसे सांड के शव को बाहर निकाला। जिसके बाद ट्रैन वहां से रवाना हो गई।

पहले भी हो चुके है हादसे

आपको बता दे ये कोई पहला मामला नहीं है जिसमें रेलवे ट्रैक के नीचे आकर किसी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा हो। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है। जिसमें जानवरों के साथ साथ इंसान भी ट्रैन की चपेट में आए हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन मौन साधे हुए है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button