Big NewsReligiousUttarakhand

महाशिवरात्रि के मौके पर तय हुई बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि, इस दिन खुलने जा रहे है भक्तों के लिए बाबा के द्वार

KEDARNATH

शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 25 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे। वही ओंकारेश्वर मंदिर में आज सुबह चार बजे से ही महाभिषेक पूजा शुरू हो हुई है।

सुबह 8:30 बजे भगवान केदार की आरती कर उन्हें भोग लगाया गया। इसके बाद सुबह नौ बजे से पंचकेदार गद्दीस्थल में मंदिर समिति के आचार्य पंचांग गणना के लिए बैठे। इस अवसर पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर के प्रतिनिधि के तौर पर केदार लिंग मौजूद रहे। 9:30 बजे पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन तय कर उसे घोषित किया गया।

फूलों से सजा पंचकेदार गद्दीस्थल

महाशिवरात्रि के मौके पर आज पूरे दिनभर ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं और मंदिर समिति के कर्मियों व महिला मंगल दलों के द्वारा भजन-कीर्तन होते रहेंगे। रात आठ बजे मंदिर में चार पहर की विशेष पूजाएं शुरू होंगी। मंदिर व पंचकेदार गद्दीस्थल को आठ क्विंटल गेंदा के फूलों से सजाया गया है।

27 को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट भी इस वर्ष 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी में नरेंद्रनगर के राजमहल में धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई है। समारोह में पंचांग गणना के बाद विधि विधान के साथ कपाट खुलने की तिथि तय की गई। वहीं, गाडू घड़ा की तेल कलश यात्रा 12 अप्रैल को निकाली जाएगी। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button