Big NewsInternational News

तुर्की और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही, रिक्टर स्केल पर थी 7.8 की तीव्रता

TURKEYदक्षिण-पूर्वी तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह आए 7.8 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 700 लोगों की मौत की खबर आ रही है। दोनों देशों में कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप से मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

तुर्की के एक अधिकारी ने कहा है कि इलाके में 34 इमारतें नष्ट हो गईं। बता दें कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 04:17 बजे आया था। सरकार की आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.8 थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेबनान, सीरिया और साइप्रस में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो और फोटोज में तुर्की के दक्षिण-पूर्व में कई शहरों में नष्ट हुई इमारतों को दिखाया गया है। बता दें कि तुर्की दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में से एक है।

सीरिया में अलेप्पो और हमा शहर से नुकसान की खबरें आई हैं। तुर्की से लगे सीरिया में भी कई इमारतें गिरी हैं। दमिश्क में भी भूकंप के झटकों के बाद लोग सड़कों पर आ गए। लेबनान में करीब 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

इस भूकंप से हुई जनहानि पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है।

Back to top button