Big NewsUttarakhand

लेखपाल पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में दो और गिरफ्तार

paper leakउत्तराखंड लेखपाल पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में STF ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। STF ने मनीष और प्रमोद नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में एसटीएफ पहले ही एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उधर सभी को हरिद्वार को रोशनाबाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के पास से एसटीएफ ने 41,50,000 रुपए बरामद किए हैं।

एसटीएफ को अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश है। वहीं एसटीएफ के राडार पर वो 36 अभ्यर्थी भी हैं जिन्होंने पेपर खरीदा और परीक्षा से पहले उसे सॉल्व किया।

एसटीएफ इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि कहीं पहले भी तो आयोग से कोई पेपर लीक नहीं किया गया है।

Back to top button