Big NewsPauri GarhwalUttarakhand

नशे में धुत चालक ने ली दो युवकों की जान

Drunk driver took the lives of two youths
पौड़ी जिले के खांडयूंसैंड के पास एक यूटिलिटी वाहन चालक ने स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मारी जिससे उनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पौड़ी जिले के खांडयूंसैंड के पास एक यूटिलिटी वाहन चालक ने स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मारी जिससे उनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चालक काफी नशे में था जिसके चलते उसने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो युवकों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद दीपावली पर युवकों के घरों में मातम छा गया है। उधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस मामले में सीओ पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि पौड़ी से देवप्रयाग जा रहे यूटिलिटी वाहन चालक ने खांडयूंसैंड में पहले एक गाय को टक्कर मारी जिसके बाद आगे चलकर उसने स्कूटी पर सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मारी जिसमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है और तीसरे युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती कराया गया है।

Back to top button