Udham Singh Nagar

सुरजीत सिंह ग्रोवर को मॉरिशस में मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

सुरजीत सिंह ग्रोवर SURJEET SINGH GROVER DPS RUDRAPUR डीपीएस-रुद्रपुर के चेयरमैन एवं जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विश्व हिंदी सचिवालय फिनिक्स, मारीशस में शिक्षा में उत्कृष्टता पुरस्कार-2022 से सम्मानित किया गया है।

ये पुरस्कार उन्हे मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने सौंपा है। इस मौके पर मॉरिशस में भारत की उच्चायुक्त नंदिनी सिंह, मॉरिशस की उप-प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री लीला देवी और विदेश मंत्री एलन गानू भी मौजूद रहे।

सुरजीत सिंह ग्रोवर को ये पुरस्कार शिक्षा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। उन्होंने अपनी दूरदर्शिता एवं नवाचार से उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ विभिन्न खेलों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं उनमें विद्यार्थियों की सहभागिता के लिए सदैव प्रयास किये है |

डीपीएस-रुद्रपुर एवं जेसीज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उनकी विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।

Back to top button