Big NewsPauri Garhwal

पौड़ी हादसे में मुआवजे का ऐलान, सीएम ने घटनास्थल का किया दौरा

पौड़ी के बीरोंखाल में हुए हादसे में मुआवजे का ऐलान किया गया है। सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों दो दो – दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है। साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक लाख और सामान्य घायल के लिए 50 हजार रुपए का ऐलान किया गया है।

इससे पहले सीएम धामी ने खुद ही मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जाएजा लिया है। सीएम ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इसके साथ ही राहत कार्यों को पूरी तत्परता से करने के आदेश दिए गए हैं।

सीएम ने मौके पर पहुंचकर हालाता का जाएजा लिया। हालांकि इस दौरान उन्हें वहां लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। लोगों ने इलाके में बदहाल सड़कों को लेकर सीएम से नाराजगी जताई है। सीएम ने आश्वस्त किया है कि हर संभव मदद की जाएगी।

आपको बता दें कि इस बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य घायल हैं। जबकि कुछ के लापता होने की खबरें हैं। माना जा रहा है कि कुछ लोग बस के नीचे दबे हो सकते हैं।

Back to top button