Big NewsChampawat

ITBP जवानों की बस खाई में अटकी, बड़ा हादसा टला

ITBP TANAKPUR BUS ACCIDENTटनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिन्याड़ी के समीप गुरुवार की सुबह आइटीबीपी 14वीं बटालियन जाजरदेवल पिथौरागढ़ की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 12 जवान सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है तीन जवानों को ज्यादा चोट आई हैं, जबकि अन्य जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। सभी जवानों को उपचार के लिए पीएचसी चल्थी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। गनीमत रही कि बस खाई में गिरने के दौरान पेड़ पर अटक गई और इससे बड़ा हादसा टल गया।

दुुखद। SDM संगीता कन्नौजिया की एम्स में मृत्यु, दुर्घटना में हुईं थीं घायल

खबरों के अनुसार टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रही आइटीबीपी की बस संख्या- सीएच, 01जी 12640 गुरुवार की सुबह 6:30 बजे करीब सूखीढांग से तीन किमी आगे सिन्याड़ी के पास अनियंत्रित होकर 15 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

Back to top button