highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड। उल्टी करने बस से उतरी महिला खाई में गिरी, मौत

devpryag womanऋषिकेश – बदरीनाथ हाईवे पर बचेली खाल के पास खाई में गिरने से 65 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला महाराष्ट्र से चार धाम यात्रा पर आई थी।

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के अकोला निवासी 65 साल की कुमुद अपने पति राम शंकर राव के साथ उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आईं थीं। बद्रीनाथ दर्शन कर कुमुद अपने पति के साथ बस में सवार होकर हरिद्वार के लिए लौट रहीं थीं। इसी दौरान उनकी तबियत कुछ खराब हुई। वो वोमेटिंग करने के लिए बस से नीचे उतरीं और खाई की ओर चलीं गईं। इसी बीच कुमुद का संतुलन बिगड़ा और वो गहरी खाई में गिर पड़ीं।

उत्तराखंड। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

कुमुद के खाई में गिरने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ पहुंची। एसडीआरएफ ने गहरी खाई में उतर कर कुमुद का शव बरामद किया।

शव को रस्सियों के सहारे सड़क पर लाया गया। शव देखते ही कुमुद के पति फूट फूट कर रोने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Back to top button