highlightPithoragarh

उत्तराखंड। तिरंगा रैली में शामिल बच्चे को कैंटर ने रौंदा, मौत

pithoragarh news

पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई। बच्चा तिरंगा रैली में शामिल था।

बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्राथमिक विद्यालय गैरी के बच्चे तिरंगा रैली निकाल रहे थे। इस रैली में कक्षा पांच का ग्यारह साल का हिमांशु भी शामिल था। रैली के दौरान पिथौरागढ़ डाक पार्सल ले जा रहे कैंटर ने छात्र को मल्ला बापरु के पास रौंद दिया।

कैंटर के नीचे आने से हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके में पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। साथी की मौत से जहां अन्य स्कूली बच्चे सहम गए वहीं इलाके के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं पुलिस ने कैंटर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है

https://youtu.be/ZFApwRyBwkw

 

Back to top button