Champawathighlight

उत्तराखंड। खाई में गिरा वाहन, बीजेपी नेता की मौत, सीएम ने जताया दुख

champawat road accident

 

टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर एक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। मृतक बीजेपी का बूथ अध्यक्ष था।

बताया जा रहा है कि सुबह छह बजे के आसपास स्वांला में चल्थी से चंपावत आ रहा एक टिप्पर खाई में गिर पड़ा। इस हादसे में टिप्पर चालक 46 वर्षीय चालक जगदीश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टिप्पर सवार एक ग्रामीण घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने दोनों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि ग्रामीण का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।

जगदीश बीजेपी के बूथ अध्यक्ष थे। सीएम धामी ने बूथ अध्यक्ष के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Back to top button