

चंपावत में एक बड़ा हादसा टल गया है। एक स्कूली बस रपटे की चपेट में आकर पलट गई है। गनीमत रही कि बस में बच्चे नहीं थे।
बताया जा रहा है कि टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर एक बस सड़क से गुजर रहे रपटे से निकल रही थी। बस में बस चालक और परिचालक मौजूद थे। ये बस स्कूली बच्चों को लेने के लिए निकली थी। इसी दौरान भारी बारिश से सड़क पर आए रपटे से निकली। बस चालक ने बस को रपटे के पानी से निकालने की कोशिश की। लेकिन वो सफल नहीं हो पाया। पानी के तेज बहाव में बस पानी में बह कर पलट गई।
उत्तराखंड। यात्रियों की बस तीन धारा के पास पलटी, बड़ा हादसा टला
ड्राइवर और कंटक्टर ने किसी तरह से बस से निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद मौके पर ही जेसीबी मंगाकर बस को सीधा किया गया। इसके बाद जेसीबी की मदद से बस को किसी तरह रपटे से बाहर निकाला गया।
इस बस हादसे में गनीमत रही कि बस खाली थी और बस में स्कूली बच्चे नहीं थे। सुबह सुबह ये बस बच्चों को उनके घरों से लेने के लिए निकली थी।
आपको बता दें कि ये किरोड़ी नाले का रपटा है और ये हर बरसात में ऐसे ही खतरनाक रूप से बहता है। स्थानीय लोग यहां सालों से एक पुल की मांग कर रहें हैं।
https://youtu.be/pYBIJzH1e7k