Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : भाजपा के मंडल अध्यक्ष की गोलियों से भूनकर हत्या, मची सनसनी

पंतनगर : उत्तराखंड में बेखौफ खनन माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बता दें कि खनन माफिया अब किसी की जान लेने पर बन आए हैं। ताजा मामला पंतनगर का है जहां आपसी विवाद में एक खनन माफिया ने भाजपा मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर तीन में आज सुबह बदमाशों ने भाजपा के मंडल महामंत्री संदीप कार्की को गोलियों से भून दिया।। संदीप कार्की को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे खनन माफिया का हाथ बताया जा रहा है। खबर है कि खनन माफिया का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और आपसी विवाद में गोली चला दी।

Back to top button