Haridwarhighlight

उत्तराखंड : रिश्तेदार की अस्थि विसर्जित कर लौट रहे युवक की हादसे में मौत

cabinet minister uttarakhand

रुड़की: अपने रिश्‍तेदार की अस्थि विसर्जित कर हरिद्वार से लौट रहे बाइक सवार खुद हादसे का शिकार हो गए। लौटते वक्‍त रुड़की में बाइक फिसलने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल का उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक जनेश्वर अपने भतीजे पंकज के साथ हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए गए थे। वापसी के दौरान जैसे ही इनकी बाइक नगला इमरती गांव के पास पहुंची तो अचानक फिसल गई। बाइक फिसलने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया।

जहां पर चिकित्सकों ने पंकज (20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। स्‍वजनों को घटना की जानकारी दी जा चुकी है। पुलिस के मुताबिक सहारनपुर जिले के गोपालीपुर गांव निवासी जनेश्वर के परिवार में किसी की मौत हो गई थी। इसके चलते वह अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे।

Back to top button