highlightNainital

उत्तराखंड : यहां हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बची लोगों की जान

cabinet minister uttarakhand

हल्द्वानी: लालकुआं में आज एक बड़ा हादसा हसे गया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गए। लालकुआं स्थित रेलवे की स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री में उस समय हड़कंप मच गया, जब फैक्ट्री की 65 फीट बड़ी चिमनी भरभरा कर गिर गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 9 हुआ।

हादसे में लोगों के बचने का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि हादसा ठीक उस वक्त हुआ, जो प्लांट को चालू होना था, लेकिन उससे पहले ही चिमनी गिर गई। अगर चिपनी प्लांट के चालू होने के बाद गिरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था, लोगों की जान भी जा सकती थी।

मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की लेकिन किसी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन फैक्ट्री के एक हिस्से को बड़ा नुकसान पहुंचा है। एसडीएम मनीष कुमार और सीओ शांतनु पराशर ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले में प्लांट प्रबंधक कुछ भी कहने से बच रहा है।

Back to top button