Dehradunhighlight

उत्तराखंड: जेब पर एक और बोझ, बढ़ गया बसों का किराया

cabinet minister uttarakhand

देहरादून : लगातार बढ़ रही महंगाई का असर अब उत्तराखंड रोड़बेज बसों पर भी हुआ है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने उन यात्रा मार्गों में बसों का किराया बढ़ा दिया है। जहां पर टोल टैक्स लगता है। देहरादून दिल्ली हरिद्वार सहित अन्य शहरों के लिए चलने वाली रोडवेज बसों और वोल्वो बसों का किराया बढ़ाया गया है।

बताया जा रहा है देहरादून से दिल्ली के लिए वोल्वो बस और साधारण बस का किराया ₹10 तक महंगा हुआ है। जबकि जनरल बस का किराया ₹5 बढ़ गया है। इसके अलावा देहरादून से हरिद्वार की यात्रा ₹5 महंगी हो गई है जबकि देहरादून से गुरुग्राम फरीदाबाद चंडीगढ़ आदि शहरों में भी किराए में 10 से ₹20 तक की बढ़ोतरी की गई है।

परिवहन निगम ने जो बढ़ोतरी की है वह केवल टोल टैक्स की दरों की वजह से रोडवेज की बसों का किराया अभी निर्धारित नहीं हुआ है। वही हल्द्वानी से दिल्ली व अन्य रूटों पर चलने वाली बसों के साथ ही हल्द्वानी से देहरादून का किराया भी ₹5 से ₹10 बड़ा है।

Back to top button