highlightNational

बड़ी खबर : जारी हो गया TET का परिणाम, इतने हुए पास

cabinet minister uttarakhand

यूपी शिक्षण पात्रता परीक्षा 2021 का परिणाम जारी हो गया। लगभग 19 लाख परीक्षार्थी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। प्राथमिक श्रेणी में 38.67 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि उच्च प्राथमिक श्रेणी में 28.33 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

प्राथमिक परीक्षा के लिए 12,91,628 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 11,47,090 ने परीक्षा में भाग लिया। शुक्रवार को जारी परिणाम में 4,43,598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

उच्च प्राथमिक श्रेणी में 8,73,553 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 7,65,921 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इस श्रेणी में 2,16,994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसकी परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित हुई थी।

Back to top button