highlightPauri Garhwal

कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता, 1 साल से फरार चल रहा 10,000 का इनामी बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार

कोटद्वार – कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोटद्वार और उसके आसपास के क्षेत्रों में एटीएम की क्लोनिंग कर एटीएम खाता धारकों के खातों से लाखों रुपए निकालने के बाद 1 वर्ष से फरार चल रहे दस हजारी इनामी ठग को एसटीएफ हरियाणा की मदद से गिरफ्तार किया गया।

वहीं कोटद्वार कोतवाली के क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली ने बताया कि पिछले वर्ष कोटद्वार कोतवाली में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी कि उनके खाते से किसी ने ₹35000 निकाल लिए हैं। पुलिस में तुरंत इस मामले का संज्ञान लेते हुए टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध लोगों को देखा गया। पुलिस ने तुरंत इन तीनों की तलाश शुरू की और इनमें से दो को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन तीसरा आरोपी सतीश इंदिरा कॉलोनी रोहतक हरियाणा का रहने वाला फरार चल रहा था।

पुलिस ने कई बार दबिश दी मगर यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था वही मुखबिर की सूचना पर हरियाणा एसटीएफ की मदद से इस ठग को गिरफ्तार किया

Back to top button