highlightNainital

उत्तराखंड: मंत्री के निर्देश, अधिकारी तैयार करें 100 दिन का एक्शन प्लान, तभी सुधरेंगे हालात

cabinet minister uttarakhand

हल्द्वानी: परिवहन और समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने अधिकारियों को 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि जब तक काम प्लान के साथ नहीं किया जाएगा। उसके रिजल्ट भी सही नहीं आएंगे।

उन्होंने कहा कि परिवहन डिपो को बढ़ाने का काम किया जाएगा। चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए बसें बढ़ाई जाएंगी। 18 अप्रैल को सभी निजी ऑपरेटरों और परिवहन विभाग की बैठक लूंगा।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए निर्धारित किराया ही लिया जाएगा।

पहाड़ों में कुटीर और लघु उद्योग लगाकर पलायन को रोकने के प्रयास किए जाएंगे। परिवहन और समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि गांव में समाज कल्याण के पेंशन कैम्प लगाए जाएंगे। साथ ही कहा कि अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोडवेज की स्थिति ठीक करना है मेरा पहला लक्ष्य है।

Back to top button