highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड: शहर-शहर गुलदार का आतंक, अब यहां घर में घुस आया खूंखार

cabinet minister uttarakhand

पौड़ी: उत्तराखंड में जंगली जानवारों खासकर गुलदार का आतंक शहर-शहर नजर आ रहा है। इन दिनों जहां एक ओर हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में गुलदार की दहशत है। वहीं, दूसरी ओर पौड़ी जिले में भी गुलदार लगातार आवासीय कॉलोनियों में नजर आ रहा है। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है। एक कम उम्र का गुलदार आवासीय कॉलोनी में पहुंच गया और वहीं फंस गया। लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी है।

जानकारी के गुलदार शावक एक कुत्ते का शिकार करने के लिये एक घर में घुसा था, लेकिन पालतू कुत्ते को गुलदार अपने शिंकजे में फंसा पाता इससे पहले ही गुलदार घर के पीछे एक सूखे नाले में जा गिर गया और वहीं फंस गया। इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी।

मौके पर पहुंची टीम ने एक घंटे की मेहनत के बाद गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया, जिसे अब सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब डेढ़ साल है। क्षेत्रवासियों की मानें तो उन्होंने दो अन्य गुलदारों को भी कुछ दिन पहले ही देखा था।

Back to top button