highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : बीमार महिला को चारपाई पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल, तहसीलदार ने बचाई जान

cabinet minister uttarakhand
किच्छा: किच्छा तहसील के गंगोली गांव में देर रात सात परिवारों की आवासीय झोपड़ियों में आग गल गई। झोपड़ी में रखी खाद्य सामाग्री, कपड़े और अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर सर्विस ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही सुबह मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने अग्निकांड आपदा स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान अग्निकांड पीड़ित बीमार महिला को घर के बाहर ही चारपाई पर किसी ने ड्रिप चढ़ा रखी थी। इस दौरान देवदूत बनकर पहुंचे नायब तहसीलदार ने महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए आनन-फानन में 108 एम्बुलेंस को फोन कर मौके पर बुला लिया। नायब तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी और पटवारी दीपक सिंह ने खुद चारपाई उठाकर 108 एम्बुलेंस तक पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक उक्त महिला के पुत्र की किन्ही कारणों से दो दिन पहले ही मौत हो गई थी, जिसके कारण उक्त महिला की तबीयत खराब चल रही थी। इस बीच देर रात को अचानक झोपड़ियों में अचानक आग लग गई, जिससे महिला की हालत और बिगड़ गई। प्रभावितों को राहत राशि देने के साथ ही ठहरने की व्यवस्था भी की गई है।

Back to top button