highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: खुशियों को लगी आग, शादी का सामान जलकर राख

cabinet minister uttarakhand

पंतनगर: थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में आग से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई। झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है। झोपड़ पट्टी में आग शुक्रवार को लगी थी। तेज हवा चलने से उनसे विकारल रूप धारण कर आसपास की झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। इससे 12 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड कि टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

इंदिरा नगर कॉलोनी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिससे दर्जनभर झोपडियां पलभर में राख के ढेर में तब्दील हो गई। एक झोपड़ी में शादी का सामान रखा हुआ था। पीड़ितों ने सरकार से गुहार लगाई है। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने घटना की जानकारी ली और पीड़ितों को तत्काल आर्थिक मदद और राशन मुहैया कराया।

इधर, आग पीड़ितों का कहना है कि आग किस कारण लगी उसका पता नहीं है उन्होंने कहा कि आग पहले एक झोपड़ी में लगी जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेते हुए 1 दर्जन से अधिक झोपड़ियों को पलभर मे स्वाहा कर दिया। फिलहाल सभी को स्कूल में रखा गया है। भोजन और राशन की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है।

Back to top button