Haridwarhighlight

उत्तराखंड : दफ्तर में चल रहा था गड़बड़झाला, DM ने लिया संज्ञान, हुई कार्रवाई

cabinet minister uttarakhand

रुड़की: खाद्द आपूर्ति विभाग में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। कार्यालय में राशन डीलर के पुत्र को कर्मचारी के रूप तैनात किया गया था। मामले में डीएम के निर्देश पर रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने संज्ञान लिया और अधिकारियों से जवाब तलब किए। इतना ही नहीं डीएम के निर्देश के बाद राशन डीलर के पुत्र वासिल को कार्यालय से कार्यमुक्त भी कर दिया गया है।

विभाग के रुड़की कार्यालय के अलग क्षेत्रों में राशन डीलर की राशन ना मिलने की शिकायत लेकर लोग अक्सर कार्यलय के चक्कर काटते देखे जा रहे थे, जिसके बाद इस मामले को मीडिया प्रमुखता के साथ उठाया और जिम्मेदार अधिकारियों को जगाने का काम किया। वहीं, खबर के बाद आज रुड़की तहसील भवन में खाद्द अधिकारियों ने कैंप लगाकर लोगों की समस्या सुनने का काम किया।

लोगों को आश जगी है कि अब उनके कार्य का हल हो सकेगा और उन्हें तय समय पर लिमिट के अनुसार राशन दिया जाएगा। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार गरीबों की मदद के लिए तमाम योजनाएं बनाती है, लेकिन सरकारी दफ्तर में बैठे कर्मचारी उन योजनाओं पर पलीता लगा देते हैं। गरीबों तक उन योजनाओं लाभ नहीं पहुंच पाता है।

Back to top button