highlightNainital

उत्तराखंड : BFI ने देवभूमि के जोगेंद्र सौन को दी बड़ी जिम्मेदारी

cabinet minister uttarakhand

हल्द्वानी: देवभूमि के जोगेंद्र सौन को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की और से भारतीय महिला और पुरुष बॉक्सिंग टीम के साथ थाईलैंड में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता थाईलैंड के फुकेत शहर में आयोजित होगी ।

इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला मुक्केबाजों सहित 31 सदस्यों का दल रवाना होगा। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बॉक्सिंग के आजीवन अध्य्क्ष मुखर्जी निर्वाण, टेक्निकल एडवाइजर एशियन मेडलिस्ट धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, भारतीय वीमेन बॉक्सिंग के चीफ कोच भास्कर भट्ट ने बधाई दी है।

जोगेेंद्र सौन को इससे पहले भी कई अहम जिम्मेदारियां मिल चुकी हैं। उनकी तैनाती आईटीबीपी में है। जोगेेंद्र सौन कई खिलाड़ियों को देश के लिए तैयार कर चुके हैं। खुद भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिपिधित्व किया है।

Back to top button