highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : दो अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का एक्शन, बच गई दो जानें

action on two hospitals

गदरपुर: राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल किसी से छिपा हुआ नहीं है। सरकारी सिस्टम कितना लापरवाह इस बात से लगाया जा सकता है कि गदरपुर में अवैध अस्पताल चल रहा था। यहां एक नहीं, बल्कि दो-दो अवैध अस्पतालों का संचालन हो रहा था। स्वास्थ्व भाग ने अब इस मामले में लंबे समय बाद बड़ा एक्शन लिया है।

दो अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। डिप्टी सीएमओ हरेंद्र मलिक ने बताया कि गदरपुर में अनेक अस्पताल खुले हुए हैं। आज दो अस्पतालों पर छापेमारी की गई, जिसमें गदरपुर के मुख्य बाजार स्थित सिंह हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में अनेक कमियां पाई गई थी। साथ ही सिटी हॉस्पिटल गदरपुर रोड स्थित है। यहां पर आज सुबह ही एक सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए एक बच्चे का जन्म कराया गया था। यहां पर डॉक्टर मौजूद नहीं था। इसलिए 108 के जरिए जच्चा-बच्चा दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया और अस्पताल को सीज कर दिया गया है।

Back to top button